संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। नगर पंचायत मोंठ में गुरुवार को संजीव कुमार ने अधिशासी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने पार्षदों और नगरवासियों के साथ नगर के सभी वार्डों का दौरा कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगरवासियों और पार्षदों ने उन्हें बधाई दी और पुष्पमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार, जो पहले से बड़ागांव नगर पंचायत का कार्यभार संभाल रहे हैं, उन्होंने मोंठ नगर पंचायत का भी चार्ज लिया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान मिठाइयां बांटी गईं और नगरवासियों ने फूल मालायें पहिनाकर उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात उन्होंने वार्ड महावीरनपुरा, कटरा बाजार और मनभारनपुरा सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय, पेशाब घर, प्रतीक्षालय जैसे सार्वजनिक स्थलों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने नगरवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद दयाल गिरी, धर्मेंद्र वर्मा, नीलेश एनकेडी, आकाश सिंह, राजेश कुरैशी, अनिल सोनी तथा व्यापारी नेता हर्षित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष गोस्वामी, अखिलेश वर्मा, और डबलू मिश्रा भी मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। नगरवासियों और पार्षदों ने इस पहल की सराहना की है।