रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। 2 दिसंबर गुरुवार को गुरु की नगरी गुरसरांय में वृंदावन के जब साक्षात राधा कृष्ण आये और मौका था ब्लॉक परिसर गुरसरांय में विभिन्न विकास कामों के उद्घाटन का जिस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित हुए और अधिकारियों का ताम झाम से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान वृंदावन की देश की सर्वोच्च भजन संध्या प्रस्तुति करने वाली कलाकारों की टोली ने जब भजन और नृत्य के माध्यम से यह प्रस्तुति दी होली खेलन राधा आई रे आओ श्याम बिहारी तो मंत्री से लेकर संत्री तक और हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों का जनसैलाब यह भजन नृत्य सुन देख सबके सब भक्ति में लीन हो गए और भक्ति भाव के महासंगम में डुबकी लगाते हुए श्री राधा कृष्ण की लीला पर थिरकते नजर आए और मंत्री से लेकर सब आम-जन भक्ति भाव मे भेदभाव भुलाकर एक घाट पर पानी पीते नजर आये इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने सारगर्भित संक्षिप्त उद्बोधन में गागर में सागर भरते हुए महिला सशक्तिकरण से लेकर विकास कानून व्यवस्था के बारे में तीन लाइनों में अपनी बात खत्म की महिला सशक्तिकरण के बारे में उन्होंने कहा कि में संघ का साधारण स्वयंसेवक था लेकिन मुझे पता नही था कि मेरी शादी होगी लेकिन यह सब प्रभु ने पहले ही तय कर दिया होगा मेरी शादी होने के बाद ही मे मंत्री और जिम्मेदार पदों पर पहुंचा यह सब महिला शक्ति से ही संभव है इसलिए महिलाओं का हर व्यक्ति को सम्मान करना चाहिए साथ ही अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए पिछली सरकारों के कार्यकाल का याद दिलाते हुए उन्होंने होने वाली अराजकता और गुंडागर्दी का हवाला भी दिया लेकिन यूपी में योगी और देश में मोदी की बदौलत आज पूरे देश अपने गौरवपूर्ण स्थान बनाने में कामयाब रहा है उन्होंने कहा मुझे जो जिम्मेदारी मिली मेरी निगाहें पूरी तरह से अपने काम पर रही पहले में परिवहन मंत्री था तो खचाडा़ बसे सड़को पर देखकर स्वयं रुकवाकर व्यवस्था बनवाता था और घाटे में चलने वाला विभाग को दो सौ करोड़ के मुनाफे पर लाया था अब मेरे पास जल शक्ति मंत्रालय है तो मैं जहां सड़कों पर रुकता हूं तो सबसे पहले मेरी नजर नहरों पर जाती है कि टेल तक पानी पहुँच रहा है या नही मेरा प्रयास है कि किसानों को खरीफ रबी से लेकर 12 माहों पानी उपलब्ध हो ताकि किसान सशक्त व मजबूत होगा तब ही देश मजबूत होगा इसके बाद उन्होंने पुराने ब्लॉक प्रमुख कक्ष उच्चीकृत,कायाकल्प,सुंदरीकरण काम व विकासखण्ड परिसर में टहलने के लिए पाथवे तथा ओपन जिम का निर्माण कार्य,हैवतपुरा ग्राम पंचायत में तालाब खुदाई गहरीकरण विकास काम का लोकार्पण किया आज के कार्यक्रम के लिए उन्होंने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पदमा टीकाराम पटेल के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि रमा आरपी निरंजन,चेयरमैंन नगर पालिका परिषद गुरसरांय जयपाल सिंह चौहान,चेयरमैंन नगर पंचायत गरौठा डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा,बद्री त्रिपाठी जिला महामंत्री भाजपा,रामजी परिहार,पुष्पेंद्र सिंह पटेल भडो़कर ने जल शक्ति मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया वही खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर मंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार उर्फ बंटी जैन ठेकेदार,उत्तम पटेल,चंद्रभान सिंह परमार गुढा, सर्वेश सिंह प्रधान हैबतपुरा,योगेश त्रिपाठी, गोविंद सिंह सिसोदिया,ग्राम विकास अधिकारी रघुनंदन,तेज सिंह निरंजन,अतुल भारद्वाज,अशोक गुप्ता,प्रदीप सोनी,रजत अग्रवाल,रविंद्र निरंजन,रामप्रकाश निरंजन,शैलेंद्र कुमार,दरयाव सिंह,श्लोक यादव,हेमंत कुमार सहित हजारों की संख्या में महिला,पुरुष जनसैलाब मौजूद रहा।
जल शक्ति मंत्री मीडिया से भी हुए मुखातिब
सभी कार्यक्रम निस्तारण होने के बाद जब उनके लोगों ने उन्हे घेर लिया और मीडिया से वार्ता हेतु कोई कार्यक्रम तय नहीं किया तो पत्रकारों ने कहा आपसे कुछ चर्चा करनी है।इस दौरान मीडिया के लोगों के साथ वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि क्या पत्रकारों से नही मिलोगे और कुछ पुरानी बाते साझा की तो वह मुस्करा कर बोले कि मे तो आज भी वही हू और फिर सभी पत्रकारों से खुशनुमा माहौल में बातचीत हुई और उन्होंने मीडिया के महत्व की और इशारा किया।