श्रीनगर । महोबा । जहरीला पदार्थ खाकर प्रेमिका से मिलने थाना पहुँचते ही युवक मूर्छित होकर गिर पड़ा। यह देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में युवक की उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। ड्यूटिरत डॉक्टर नरेंद्र राजपूत ने फौरी उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कॉलिज झाँसी रिफर कर दिया। बता कि थानान्तर्गत पवा गाँव आता है। गाँव निवासी 19 वर्षीय युवक प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। लड़की के पिता ने थाना में गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में जॉच पड़ताल कर रही। गत दिवस लड़का, लड़की बाहर से गाँव आए और आज प्रातः लड़की अपने पिता के साथ थाना पहुँची। यह जानकारी लड़का पक्ष को हुई तो पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और थाना श्रीनगर पहुँचा।युवक थाना परिसर पर पहुँकर लड़की सें मिला और जहर खाने की बात कहते ही गिर पड़ा । पुलिस ने युवक को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। फौरी इलाज के बाद मेडिकल कॉलिज झांसी रिफर किया है । क्षेत्राधिकारी का कहना है कि थाना श्रीनगर में एक नाबालिग लड़की का एक लड़के के साथ चले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था.जिसकी तलाश जारी थी। आज दिनॉँक 29 दिसम्बर को सूचना मिली की लड़का-लड़की दोनों वापेंस आ गये हैं, जिसके सन्दर्भ में अज्ञात हुआ कि लड़के की अचानक जहर खाने से तबियत खराब हो गई है। लड़के को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्थ केन्द्र ले जाया गया। जहाँ उसको बेहतर उपचार के लिए हायर सेण्टर रिफर कर दिया गया है। लड़की की विधिक मेडिकल, परामर्श व बाल कत्याण समिति के समक्ष पेश कर अआगे की कार्यवाही की जा रही है।
Please follow and like us: