गुरसरांय (झाँसी)। हत्या एवं आत्महत्या के बीच संदिग्ध स्थिति में तीन बच्चों की माँ की मौत का मामला गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम सुट्टा में सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सुट्टा निवासी राजेंद्र अहिरवार की पत्नी 30 वर्षीय राजकुमारी की 29 दिसंबर रविवार को रात लगभग 9:00 बजे ग्राम सुट्टा में उसके घर के अंदर मृतक राजकुमारी का शव पड़ा मिला और शव में गर्दन में रस्सी बंधी हुई थी जिसको किसी ने रस्सी को काटा हो बताया जा रहा है। इस संबंध में मृतक राजकुमारी का शव घटना की सूचना पर गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उक्त महिला राजकुमारी अहिरवार को मृत पाया शव को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया। आज 30 दिसंबर सोमवार को शव पोस्टमार्टम होने के उपरांत ग्राम सुट्टा शाम 5:30 बजे लगभग लाया गया जहां अंतिम संस्कार हो रहा था इधर मामला हत्या व आत्महत्या होने के बीच जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई थी बताया गया है कि मृतिका राजकुमारी का मायका ग्राम डुमरई थाना ककरबई है और मायके पक्ष की लोग भी आ गए हैं समाचार लिखे जाने समय तक इस संबंध में थाने पर जानकारी करने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था और बताया जा रहा है मृतका के पति राजेंद्र अहिरवार से इस संबंध में गुरसरांय पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई थी।
Please follow and like us: