◼️आदतन अपराधी मोटू राजा उर्फ राघवेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट जुंवा एवं एससी-एसटी के 7 अपराध पूर्व से दर्ज
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर । छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार इनामी बदमाश वांछित अपराधी एवं स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी निरंतर की जा रही है। कस्बा भगवा में माह अप्रैल में फरियादी पीड़ित से जबरदस्ती पैसों की मांग एवं मारपीट संबंधी रिपोर्ट पर थाना भगवा में भारतीय दंड संहिता की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी घटना कर फरार हो गए थे जिनकी तलाश की जा रही थी। थाना भगवा पुलिस ने उक्त प्रकरण के फरार आरोपी मोटू राजा उर्फ राघवेंद्र सिंह पिता वीर सिंह बुंदेला निवासी ग्राम खैरी थाना भगवा को विधिवत गिरफ्तार किया। आदतन अपराधी मोटू राजा उर्फ राघवेंद्र सिंह थाना भगवा का गुंडा लिस्टेड बदमाश है, जिसके विरुद्ध मारपीट जुंवा एवं एससी-एसटी के 7 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।