पीड़ित बोला – कर्ज़ चुकाने के लिये घर में रखे रुपये
मोंठ। थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने बड़े ही शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के भीतर परिवार के लोग सोते रहे, ताले तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया गया है, मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में रामकिशोर परिहार तथा उसकी पत्नी रामकली, मकान के आगे वाले कमरे में सोये हुए थे। उसी कमरे के बगल में गैलरी का दरवाजा, आधा ईंटों से बंद किया है। ईटों के ऊपर कुछ सामान की पोटली रखकर पूरा दरवाजा बंद किया था। दरवाजे के आगे लकड़ियां रखी हुई हैं। शनिवार देर रात चोर इसी दरवाजे से दाखिल हुये। उन्होंने लड़कियों के ऊपर गठरी रख दी, और उन्हीं के ऊपर चढ़कर घर के भीतर घुस गये। भीतर पक्के कमरे में ताला लगा हुआ था, जिसे काटकर कमरे में रखी लोहा की अलमारी का लॉक तोड़ दिया। उसमें रखे करीब 70 हजार रूपए नकद, दो सोने के मंगलसूत्र (बजन एक तोला), दो जोड़ी चांदी की पायलें, दो जोड़ी हाफ पेटी, चोरी कर लिये। घटना को अंजाम देने के बाद वह रामकिशोर के बड़े पुत्र वीरसिंह के मकान में होते हुए दरवाजे की सांकर काटकर भाग गए। सुबह जैसे ही रामकली ने देखा तो उसके होश उड़ गए, कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से उक्त सामान भी चोरी हो गया था। यहां तक कि चोर कमरे का ताला भी साथ ले गये थे। उसने चिल्ला कर अपने पति और पुत्र को जगाया, वीरसिंह ने संपूर्ण घटना की सूचना अपने छोटे भाई गोपाल परिहार तथा डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंची, उन्होंने परिजनों से वारदात की संपूर्ण जानकारी लेकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। गोपाल परिहार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चिरगांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। गांव के मकान में उसके माता-पिता रहते हैं। पत्नी के सभी गहने घर पर रखे थे, जो चोरी हो गए। बताया कि एक माह पहले उसकी दादी की मौत हो गई थी। उनकी त्रियोदशी करने के लिये उसे गांव के लोगों से कर्ज़ लेना पड़ा था। तीन दिन पहले उसने धान की फसल 29 हजार रुपए में बेची थी। करीब 35 हजार रुपए ट्रैक्टर से भाड़ा करके कमाये, इसके अलावा 5 हजार रुपए दो दिन पहले उसकी मां रामकली की पेंशन मिली थी। इस तरह घर में रखे करीब 70 हजार रुपए, भी चोरी हुए हैं। बताया कि बड़े ही शातिर ढंग से चोर घर के भीतर दाखिल हुए। उन्होंने आभूषण और नकदी चोरी किये, बड़े भाई के मकान से होते हुए रफूचक्कर हो गए। सुबह बड़े भाई ने उसे सूचना दी,तब वह गांव आया। उक्त मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा, “मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में घर में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर जांच पड़ताल और परिजनों से पूछताछ की गई है। तहरीर प्राप्त होने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।”
Please follow and like us: