देर रात पुलिस व बिजली विभाग की टीम जुटी रही कार्यवाही में
गुरसरांय (झांसी)। 27 दिसंबर को गुरसरांय बिजली विभाग की टीम गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम सिर्वों विद्युत शिविर लगाये हुए थी कैम्प के दौरान बड़े विद्युत बकायेदारों के परिसर पर तकादा हेतु टीम सदस्य रणविजय,मनोज कुमार,प्रवीण,अशोक,मनोज,रामू नरेंद्र के साथ दिन के समय 12:50 बजे मोहल्ला हरिजन बस्ती की तरफ गए तो गांव के ही रहने वाले दीपचंद्र पुत्र द्वारका, गिरिवर पुत्र राजाराम, कुंते पुत्र ज्वाले,घनश्याम उर्फ घसीटे पुत्र खचौरी,कल्लू पुत्र घनश्याम, निराया पुत्र कामता प्रसाद, सीताराम पुत्र अज्ञात,मनोहर पुत्र अयोध्या एवं महिलाओं में तारा पत्नी शिव,गोमती देवी पत्नी सीताराम,पारवती पत्नी ग्यासी,बती पत्नी बिसरी, नीला पत्नी घसीटे,प्रेमनारायण पुत्र लक्ष्मण निवासी गण सभी सिर्वों गांव के अन्य लोगों के साथ टीम के सदस्यों के साथ मारपीट एवं लाठी डंडों से भगाया गया टीम के सदस्य की जेब में रखे करीब विद्युत बिलों के 12 हजार रुपए मारपीट में जेब व शर्ट फटने से कहीं गिर गए उक्त लोगों ने मनोज व प्रवीण को बंधक बना लिया तथा रणविजय के साथ मारपीट कर ओटीएस नोटिस रजिस्टर आदि सरकारी दस्तावेज उक्त व्यक्तियों द्वारा छीनकर फाड़ दिए सरकारी काम में बाधा डाली गई। कैंप को अस्त व्यस्त कर दिया गया। सभी लाइन स्टाफ 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गरौठा पर कार्यरत हैं जो विद्युत उपखंड गुरसरांय के अन्तर्गत आता है उक्त घटना की सूचना तत्काल उपखण्ड अधिकारी ललतेश कुमार को दी गई जिनके द्वारा सूचना थाना गुरसरांय एवं डायल 112 पर दी गई जिस पर पी आर बी गुरसरांय मौके पर पहुंची उक्त व्यक्तियों में से गिरिवर पुत्र राजाराम को पी आर बी व गुरसरांय थाने की पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया इसी दौरान उपखण्ड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जब टीम के सदस्य बाहर निकलने लगे तभी घनश्याम उर्फ घसीटे,श्री मति गोमती,कल्लू,नीरज,पार्वती,सीताराम,मनोहर आदि के साथ पुनः उपयुक्त सभी को उकसाकर एसडीओ को बंधक बनाने को भीड़ को उकसाया गया जिस पर गांव के करीब 15-20 महिलाओं व 10-15 पुरुष उपयुक्त सभी व्यक्तियों के साथ एस डी ओ गुरसरांय ललतेश कुमार को मारने बंधक बनाने दौड़ पड़े मौके पर एसडीओ मौके पर जान बचाकर मौके पर भागे। इसके बाद उक्त लोगों ने कैंप लगाने गई टीम के साथ उक्त लोगों ने मारने की नीयत से मौथले हथियार का उपयोग करने लगे इसको लेकर गुरसरांय थाना में देर 9 बजे तक रिपोर्ट लगाने हेतु विद्युत विभाग की टीम मौजूद देखी गई देर रात 9:10 बजे लगभग गुरसरांय पुलिस से जब मीडिया के लोगों ने इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मौके पर जांच उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी इस मामले में आज देर रात तक पुलिस क्षेत्राधिकारी गुरसरांय थाने में बने रहे और समाचार लिखे जाने समय तक एफआईआर दर्ज की जा रही थी।