24 घंटों के अंदर नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा आंदोलन : राष्ट्रीय बजरंग दल
ललितपुर – बसपा से रहे विधायक फेरनलाल अहिरवार आज कल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं और चर्चा का विषय बनने का कारण यह है कि पूर्व विधायक फेरनलाल ने हिंदू धर्म के भगवान की तुलना भीम राव अम्बेडकर के पैर की एक जूती से की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ था। झांसी रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में हो रही एक सभा के दौरान पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार ने एक अमर्यादित टिप्पणी हिन्दू धर्म के भगवान के प्रति की थी। जिसकी वजह से यह सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं विगत दिन पहले सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के पुत्र श्रीकांत कुशवाहा की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार पर कोतवाली ललितपुर में मामला पंजीकृत कर लिया गया था। शुक्रवार को सुबह हिन्दू संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग मंत्री सचिन दुबे के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट परिसर में फेरनलाल अहिरवार के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है जिसमें उन्होंने पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बताया है कि सनातन धर्म, हिन्दू देवी देवता के प्रति अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर समस्त हिन्दू समाज की भावनाओ को आहत करने वाले पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार को गिरफ्तार किया जाए। बताया कि बहुजन समाज पार्टी से महरौनी विधान सभा से पूर्व विधायक फेरन लाल अहिरवार ने 24 दिसंबर
को भगवान के प्रति बहुत ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया एवं फेरन लाल द्वारा योजनात्मक तरीके से सोच समझ कर दंगा भड़काने के उद्देश्य से ललितपुर जैसे शान्त शहर का माहौल खराव करने और अपने राजनीतिक छवि बनाने के लिये भगवान के प्रति बहुत ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, जो कि शोभनीय नही है, जिससे हिन्दू धर्म के लोगो को काफी रोश व्याप्त है। ऐसी स्थिति को देखतें हुये गरीब बर्ग के लोगो को भिखमंगा कहा गया। जो की सविंधान के प्रति दण्डीय अपराध है। जिसके चलते राष्ट्रीय बजरंग दल ने पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाये। अन्यथा की स्थिति में 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तारी नहीं की गयी तो राष्ट्रीय बजरंगदल उग्र आन्दोलन करने के लिये बाध्य रहेगा। ज्ञापन के दौरान भारी संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।