थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने ज्वैलरी की दुकान में दिया था चोरी की घटना को अंजाम
ललितपुर – बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया है चोरों ने पहले तो दुकान के पीछे की तरफ की दीवार तोड़ दी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। बाद में दुकान के अंदर से पांच लाख रुपए नगदी समेत जेवरात चुरा कर मौके से फरार हो गए। एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है मामला जनपद ललितपुर के थाना बानपुर निवासी पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार ने थानाध्यक्ष को एक शिकायत पत्र देकर बताया है कि उसकी सोने चांदी की दुकान बानपुर थाना के सामने है। बुधवार की शाम को वह अपनी सोने चांदी की दुकान बंद कर घर चला गया था। रात में अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और दुकान की दीवार तोड़ कर नगदी समेत जेवरात चुरा लिए। पीड़ित दुकान दार को यह जानकारी सुबह ही लगी। उनसे जब दुकान पर देखा तो नगदी समेत जेवरात चोरी हो चुके थे। सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े थे। कैमरे टूटने से पहले की क्लिप देखने पर यह सामने आया कि 11 बजे के आसपास चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।