आसरा के सदस्यों ने सिखाया सबक , वीडियो वायरल
झाँसी । रील बनाने और फेमस होने का बुखार आज के युवाओं में चरम पर है. कुछ भी हो, कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन रील तो बननी ही बननी चाहिए. रील का ट्रेंड भी आजकल बदला बदला सा है. लड़के लड़कियों के गार्मेंट्स पहनकर भीड़ भाड़ वाली जगह पर रील बना रहे हैं, तो वहीं लड़कियां भी अजीब तरह के कपड़े डाले सड़कों पर सिर्फ इसलिए घूम रही हैं, जिससे वो फेमस हो सकें. लेकिन इस बार एक लड़के को लड़कियों के लिबाज में रील बनाना भारी पड़ गया, जहां समाज सेवी संस्था आसरा सोसाइटी के सदस्यों लोगों ने उसे पकड़कर समझा बुझाकर हिदायत देकर छोड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद रील के भूतों से तंग आ चुके लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है मामला नगर में लगे झाँसी महोत्त्सव का है जहां एक लड़के को लड़की के वेश में रील बनाना भारी पड़ गया, जब समाजसेवी संस्था आसरा सोसाइटी के बंटी शर्मा व कैलाश कुशवाहा ने उस युवक को पकड़कर हिदायत देकर छोड़ दिया. अब वह युवक भविष्य में, कभी इस तरह की हरकत करने की सोचेगा भी नहीं ।