कोंच/जालौन। तहसील कार्यालय परिसर में एसडीएम लिखी एक प्राइवेट बोलेरो गाड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया। शुक्रवार की दोपहर में एक प्राइवेट बोलेरो गाड़ी तहसील कार्यालय परिसर में खड़ी हुई थी। गाड़ी के पीछे एसडीएम लिखा हुआ था जबकि आगे गाड़ी के अंदर रखी हुई प्लेट पर उप जिलाधिकारी लिखा हुआ था। प्राइवेट गाड़ी पर एसडीएम लिखे होने पर किसी ने फोटो खींचकर.शासन प्रशासन स्तर पर ट्वीट कर दिया। ट्वीट होने के बाद स्थानीय अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी मौके पर पहुंचे और गाड़ी में एसडीएम लिखे होने की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि यहां तहसील में एक लेखपाल का भाई.पड़ोसी जिले में एसडीएम के पद पर तैनात है और लेखपाल अपने भाई की य़ह प्राइवेट गाड़ी इस्तेमाल करता है। प्राइवेट गाड़ी में एसडीएम लिखे होने पर सीओ के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने गाड़ी का चालान काट दिया। सीओ देवेंद्र कुमार का कहना है कि प्राइवेट गाड़ी पर सरकारी पद लिखना शासन के नियमों के विपरीत है जिसके चलते गाड़ी का चालान किया गया है।
Please follow and like us: