शरद अग्रवाल – ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर । पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे मरीज को अति आकस्मिक स्थिति में और बेहतर उपचार के लिए रैफर होने में तत्काल मदद मिलती है और कम समय में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रैफर किया जाता है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती आदर्श पाण्डेय पिता प्रवीण कुमार पाण्डेय उम्र 14 साल निवासी बजरंग नगर छतरपुर को सड़क दुर्घटना में गंभीर हालत के पश्चात् जिला अस्पताल से एम्बुलेंस के माध्यम से खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया और यहां से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भोपाल उपचार के लिए भेजना गया। मरीज को पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां डॉ. आर.के. धमनिया ऑर्थोपेडिक द्वारा मरीज को देखा गया। इस दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ रही थी लेकिन वाईटल स्टैबल थे। मरीज की गंभीर स्थति के बारे में सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार के संज्ञान में आया जिसकी सी.एम.एच.ओ डॉ. आर.पी.गुप्ता से चर्चा की गई एवं मरीज की गंभीर स्थति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर करने का निर्णय लिया गया। मरीज को बंसल हॉस्पिटल भोपाल में उपचार के लिए सर्जन विशेषज्ञ द्वारा रैफर किया गया और मरीज को 26 दिसम्बर 2024 की रात्रि 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भोपाल भेजा गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया है।
Please follow and like us: