रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। वन रेंज क्षेत्र गुरसरांय अंतर्गत 20 दिसंबर शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे गांव के ग्राम प्रधान के कुएं में वयस्क नर वन रोज के गिरने की सूचना जब वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय राधेश्याम दिवाकर को मिली तो उन्होंने वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम तत्काल गठित करके मौके पर पहुंचाई और ग्राम प्रधान तथा ग्राम इमलौटा के ग्रामीणों के सहयोग से वयस्क नर वन रोज (नीलगाय)को कुएं से सुरक्षित निकाला कुएं से निकलने पर वन रोज जंगल की ओर चला गया वन विभाग की टीम में नरेश कुमार डिप्टी रेंजर,दान सिंह परिहार,वन दरोगा,कैलाश नारायण शुक्ला वनरक्षक,सुरेश प्रसाद,दीपचंद आदि वनकर्मी मौके पर मौजूद रहे।इस संबंध में ग्राम पंचायत इमलौटा के प्रधान सूर्यांश दुबे सहित क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग गुरसरांय के वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम दिवाकर सहित पूरे वन विभाग की कार्यशैली की सराहना की है।