आज दिनांक 19-12-2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद ललितपुर के सभागार कक्ष में जनपदीय अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें जनपद में विगत एक वर्ष के अपराधों की क्रमवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा अपराध समीक्षा बैठक के उपरान्त पुलिस लाइन परिसर एवं विभिन्न मदों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इसके उपरान्त डीआईजी महोदय द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार, इलाइट चौराहा से होते हुए राजघाट रोड तक पैदल गश्त कर व्यापारी बन्धुओं, दुकानदारों व आमजन से वार्ता कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए सम्बन्धित को मौके पर दिशा निर्देश दिये गए है।
➡️ महोदय द्वारा जनपदीय अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में 01-01-2024 से 30-11-2024 तक के घटित अपराधों की शीर्षकवार आंकडों तथा कृत कार्यवाही की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी जिसमें बीएनएस में पंजीकृत अपराधों व निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न व लम्बित एसआर केस, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, गौ तस्करी, वाहन चोरी आदि के अभियोगों में अबतक की गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी, रासूका, गैंगस्टर,14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, मा0 न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व उनके भौतिक सत्यापन की समीक्षा, थानों पर 05 दिवस से अधिक लम्बित चरित्र सत्यापन, ITSSO पोर्टल पर लम्बित अभियोग, आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ व सीएम डैसबोर्ड के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण,ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित मा0 न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों की स्थिति, सम्मन, वारन्टों की तामीला की स्थिति, निर्माण कार्यों की समीक्षा, डायल-112, पैदल गस्त आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️ जनपद के चिन्हित व गंभीर अभियोगों की गहनता से सर्किलवार समीक्षा की गयी। अभियोगों में विवेचना की अद्यावधिक स्थिति/प्रगति में संकलित साक्ष्यों का आकलन कर विवेचकों को गुणदोष के आधार पर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
➡️ आगामी त्योहार क्रिसमस व नववर्ष आदि के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जनपदीय पुलिस को विशेष सतर्कता के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना व सर्किल में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी फील्ड में निरन्तर भ्रमणशील रहने व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गया तथा महिला बीट को सशक्त करने हेतु आदेशित किया गया।
➡️गोष्ठी के दौरान जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी CCTV कैमरे लगवाने हेतु क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पंचायतों, व्यापारियों आदि के जनसहयोग से CCTV कैमरों को अधिष्ठापित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ थानाक्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, व्यस्ततम इलाकों, सर्राफा बाजारों, सूनसान क्षेत्रों में निरन्तर पैदल गश्त, वाहन चेकिंग अभियान चलाये जाने तथा हुडदंगियों, शराब के ठेकों के बाहर अराजकता फैलाने वालों, मनचलों, बाइक से स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नजर रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
➡️ 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचकों की अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है तथा विवेचकों को साक्ष्य ऐप को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गये।
➡️ गम्भीर अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों आदि के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ विगत 10 वर्षो में हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ अवैध शराब/मादक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाये। सभी थाना प्रभारियों को अपने थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री, तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है साथ ही शराब ठेकों के आस-पास हुडदंग करने वाले लोगों पर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
➡️ Operation Conviction के तहत उच्चतम पैरवी कर अल्प समय में सजा दिलाये जाने वाले पैरोकारों को पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ जनपद से सम्बन्धित इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी अथवा पुराने वीडियो प्रसारित कर जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किए जाने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति पैदा करने की घटनाएं के संज्ञान में आने पर उसका त्वरित खण्डन कराने हुए शरारती तत्वों को चिन्हित कर कठोर के निर्देश दिए गये।
मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।