संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
मोंठ। तहसील क्षेत्र में हाईवे और अन्य रास्तों पर अवैध बालू, गिट्टी और मिट्टी से भरे ट्रक तो दौड़ ही रहे हैं। ट्रक चालक नए-नए तरीकों से प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रकों पर फर्जी नंबर की, नंबरप्लेट लगा कर खनिज विभाग, आरटीओ, परिवहन विभाग व पुलिस अधिकारियों को ट्रक चालक गुमराह करते हैं। शुक्रवार शाम खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोंठ थाना क्षेत्र में गिट्टी से भरा एक ट्रक पकड़ा और उसे मोंठ थाने में खड़ा कर दिया।
इस ट्रक के पीछे झारखण्ड का एक फर्जी वाहन नंबर लिखा था।वहीं आगे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। ट्रक चालक ने ट्रक के कैबिन से एक नंबर प्लेट निकलकर ट्रक के आगे एक खांचे में लगा दी। दोनों जगह लिखे वाहन नंबर अलग-अलग थे। जब पुलिस ने दोनों वाहन-नंबर चैक किए तो एक नंबर झारखण्ड तथा दूसरा उत्तर प्रदेश का पाया गया।
ट्रक के पीछे जेएच 05 ए 4709 तथा ट्रक के आगे की अस्थाई नंबर प्लेट पर यूपी 92 एटी 8950 नंबर लिखा हुआ था। गुमराह करने के इस तरीके को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।