गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश के बाद भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ झांसी जिले की शाहजहांपुर पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर महिला पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे लगता है प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी पुलिस को भय नहीं है,और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।इसको लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में व फूल सिंह परिहार के संचालन में हुई।जिसमें बताया गया झांसी जिले के थाना शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष द्वारा जानबूझकर एक षड्यंत्र के तहत महिला पत्रकारों के विरुद्ध सुनीता सिंह,प्रज्ञा राजपूत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है यहां तक कि शाहजहांपुर पुलिस की शह पर उक्त पत्रकारों के घर में घुसकर गाँव के ही दबंगो ने वृद्ध महिला माता-पिता के साथ ही मारपीट कर अभद्रता की उक्त घटना दौरान उक्त महिला पत्रकार जिला मुख्यालय झांसी पर थी।फिर यह झूठा मुकदमा अपने में बता रहा है,कि पुलिस ने आरोपियों से मिलकर पत्रकारों के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर यह सब कार्यवाही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का और उत्पीड़न के साथ-साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न न किया जाए,और उनको सम्मान दिया जाए कि खुली धज्जियां उड़ाई हैं इसको लेकर झांसी जिले का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन प्रमुख पदाधिकारी ने भी जिला स्तर पर ज्ञापन देने के बाद भी तीन दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न करना जानबूझकर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है।इसको लेकर गुरसरांय व आस पास क्षेत्र के पत्रकार लामबंद होकर आज गुरसरांय में बैठक कर निर्णय लिया है,कि दो दिन के भीतर अगर इस संबंध में कार्यवाही नही की गयी तो सभी पत्रकार लखनऊ मुख्यालय मुख्यमंत्री से भेंट कर ए टू जेड पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में बताएंगे ताकि दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्यवाही हो सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके,साथ ही प्रदेश स्तर पर सुनवाई न होने पर भारतीय प्रेस परिषद में भी यह मामला रखा जावेगा।आज पत्रकारों की बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी,सार्थक नायक,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी,कुलदीप यादव,हरिश्चंद्र नायक,संदीप श्रीवास्तव,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,शौकीन खान सहित बड़ी संख्या मे गुरसरांय व आसपास के क्षेत्र के पत्रकार सम्मिलित रहे।
Please follow and like us: