रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 20 दिसंबर रात 9 बजे लगभग परगना प्रशासन गरौठा कि ओर से डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी तहसीलदार गरौठा मदन मोहन गुप्ता,नायब तहसीलदार मानवेंद्र, लेखपाल सदर नीलेश कुमार तहसील अमले के साथ ठंड को देखते हुए सरकारी अस्पताल रैन बसेरा में आए और राहगीरों छतविहीन गरीब असहाय लोगों को मौके पर मौजूद दर्जनों वृद्ध महिलाओं असहाय लोगों को कंबल वितरण किए और अलाव का भी निरीक्षण किया साथ ही नगर पालिका गुरसरांय के स्टाफ को अलाव में लकड़ी की मात्रा बढ़ाए जाने के साथ प्रमुख चौराहों पर अलाव लगाए जाने हेतु निर्देशित किया इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल में सफाई सही तरीके से न होने पर संबंधित स्टाफ को कड़े लहजे में निर्देश दिए इसके बाद वह देर रात तक गुरसरांय समेत आस पास क्षेत्रों में जाड़े के बचाव प्रबंधन पर काम करते देखे गए।