रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। भसनेह तिगैला से टहरौली मार्ग पर बंकापहाडी़ के पास सड़क के नीचे खेत में लगी तारफेंसिंग के पास एक मोटरसाइकिल टीवीएस जिसका नंबर यूपी 93 ए जेड 3138 खड़ी है ग्राम बंकापहाड़ी के पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार तिवारी सहित गांव के कुछ लोगों ने जब देखा तो इसकी जानकारी गुरसरांय थाना पुलिस व मीडिया के लोगों को दी बताया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल पांच-छ: दिनों से खड़ी हुई है आखिर यह मोटरसाइकिल किसकी है क्यों छोड़ गया है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। इसको लेकर जब गुरसरांय पुलिस को जानकारी हुई तो इस संबंध में खोजबीन आदि जानकारी पुलिस तेजी से करने में जुट गई है।
Please follow and like us: