गरौठा बंगरा से मानवेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
सिमरधा सहित क्षेत्रीय किसानों की मांग पर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अंतर्गत सिमरधा किसान मंडी में मूंगफली क्रय केंद्र शुरू करवा दिया गया है मूंगफली क्रय केंद्र का उद्घाटन किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कमलेश लंबरदार,प्रधान प्रतिनिधि भानुप्रताप राजपूत,प्रगतिशील किसान शंकर राजपूत,झुंडानलाल वर्मा,पूर्व प्रधान मोनू लंबरदार,केंद्र प्रभारी बिनोद राजपूत द्वारा पूजन एवं फीता काटकर किया गया।क्रय केंद्र पर बरदने में 36 किलो 200 ग्राम के हिसाब से मूंगफली की तुलाई शुरू कर दी गई है। रात्रि में क्रय केंद्र की खबर लगते ही उद्घाटन के पहले 52 ट्रैक्टरों में लगभग एक हजार क्विंटल मूंगफली बिकने के लिए क्रय केंद्र पर जमा हो गई थी क्रय केंद्र पर लगभग 30 ग्रामों के किसानों की मूंगफली आने की उम्मीद है किसानों ने पंद्रह सौ क्विंटल के लक्ष्य को बढ़ाकर दस हजार क्विंटल किए जाने की प्रशासन से अपील की।इस मौके पर धर्मेद्र तिवारी,सूर्यप्रताप,नरेंद्र तिवारी,प्रमोद,मूलचंद्र राजपूत,शाहरुख खान,मदन राजपूत,आदि किसान उद्घाटन मौके पर मौजूद रहे।