रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में हो रही चोरियों का गुरसरांय पुलिस न तो अब तक खुलासा कर पाई है,न ही चोरियों पर अंकुश लगा पा रही है। आपको विस्तार से बताते चलें कि प्रथम घटना बीते 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के गल्ला मण्डी में तीन बार चोरी की वारदातों को अन्जाम देकर व्यापारियों में दहशत का माहौल तथा पुलिस के लिए चुनौती का विषय बन गयी है,हैरत की बात तो यह है,कि इतनी वारदातों के बाद भी थाना पुलिस की कुम्भकरणी नींद अभी तक नहीं टूटी और शातिर चोर अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है,इस तरह हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लगा रही हैं।ज्ञात हो कि नगर के गल्ला व्यापारी दयासागर नायक की गल्ला मण्डी गुरसरांय में दुकान है। 27 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने मूंगफली की एक बोरी,30 नवंबर शनिवार की रात मूंगफली की छः बोरियां चोरी कर ली थी जिस संबंध में गल्ला व्यापारी दयासागर नायक ने 1 दिसंबर को गुरसरांय थाने में शिकायती पत्र दिया था।पर थाना पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते कोई कार्यवाही न होने के चलते चोरों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने एक बार फिर से 11 दिसंबर की रात्रि मूंगफली की चार बोरियां चोरी कर ली ।बता दें कि इससे पूर्व कुछ माह पहले भी चोरों ने मंडी में एक दुकानदार की दुकान से बोरियां चोरी की थी।इस संबंध में थाना पुलिस द्वारा न तो अभी तक कोई कार्यवाही की है,न ही मुकदमा दर्ज किया है।मण्डी में चौकीदारों की तैनाती के बाद भी चोरी की घटनाएं भ्रम का कारण बनी हुई हैं।व्यापारी अब अपने प्रतिष्ठानों और उपज की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।मंडी में काफी संदिग्ध लोग नजर आते रहते हैं।गल्ला मण्डी में पुलिस की गाड़ियां भी गश्त करती रहती हैं।और पुलिस की चौकी भी है,बावजूद इसके लगातार चोरी होना व्यापारियों के लिए सिर दर्द बन गई हैं।पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाओं की लगातार पुनरावृति हो रही है।