रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। अब ठंड अपने पूरे शबाब पर आ गई है और राहगीरों से लेकर आमजन और जानवर पशु सब बुरी तरह बेहाल हैं उधर गांव से लेकर टाउन क्षेत्र सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड आदि प्रमुख जगह पर अलाव न जलने से राहगीरों तथा छत विहीन लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने टाउन क्षेत्र व गांव के प्रमुख स्थानों पर जल्द अलाव लगवाने की मांग की है तो दूसरी तरफ गौशालाओं के आसपास व गौशालाओं में ठंड से बचाव के युद्ध स्तर पर प्रबंध करने की जरूरत है साथ ही सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों से लेकर अन्य जानवरों को जाड़े से बचाव हेतु संरक्षण की आवश्यकता है अब देखना है प्रशासन और संबंधित विभाग इस दिशा में क्या कार्रवाई करता है।
Please follow and like us: