रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
टहरौली (झांसी)। तहसील टहरौली क्षेत्र में इन दिनों प्रशासन की मेहरबानी से खनन का काम जोरों पर हो रहा खनन की सूचना सितौरा में मिलने पर उपजिलाधिकारी को सूचना देकर पहुंचे नित्या एक्सप्रेस के पत्रकार संजय कुशवाहा जैसे ही गांव के सोनू अहिरवार ने जाकर पहाड़ी पर हो रहे खनन का वीडियो बनाया तो कवरेज से बौखलाए प्रधान चन्द्रभान दांगी अपने ही परिवार के रामराजा,बृजेन्द्,छोटू,करन,रजत दांगी आदि अपनी सच्चाई छुपाने के लिए पत्रकार एवं उनके साथी सोनू अहिरवार के साथ जमकर मारपीट कर वीडियो बना रहे दोनों मोबाइल फोनों को छीन कर जान से मारने की धमकी दी एवं गाड़ी को भी नहीं दिया पुलिस ने गाड़ी को भी छीन लिया पीड़ित ने थाने में अपना लिखित में शिकायती पत्र दिया जिसके बाद विपक्षी के द्वारा किसी महिला को साजिश रच कर छेड़खानी एवं हरिजन जैसे मुकदमे में फंसाने हेतु थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रधान ने दवाब बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिलवाया एवं राजनैतिक दबाब डलवाया एवं टहरौली पुलिस द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र को वापिस लेने का दबाब बनाया गया एवं दोनों तरफ से मुकदमा लिख कर तुम्हें जेल भेज देंगे बाबूसिंह पत्रकार द्वरा एसएसपी से मोबाइल पर चर्चा करने के बाद रात भर से बैठाए सोनू अहिरवार एवं संजय कुशवाहा को छोड़ा।