महोबा । ग्राम पंचायत खैराकलां हरिजन बस्ती में गाटा संख्या 432 नम्बर की भूमि पर छेदालाल अहिरवार की बाउंड्री बनी हुई थी छेदालाल अहिरवार रेलवे विभाग में झांसी में नौकरी करते थे ये हरिजन गरीब बहुजन समाज की भूमि है। पीड़ित के भतीजे का कहना है कि हरिजनों के मकान तीन पीढियों से बने हुए है दबंग अत्याचार भूमाफिया कब्जाधारक भगवानदास सेन पुत्र मोहन ने छेदालाल अहिरवार की बाउंड्री पर कब्जा करके अपना मकान निर्माण कर लिया है सभी हरिजनों ने दबंग भूमाफिया कब्जाधारक भगवानदास सेन पुत्र मोहन का गाटा संख्या नम्बर 432 पर बने मकान निर्माण का विरोध किया अर्थात पूर्व जिलाधिकारी महोदय जी को अवैध दबंग कब्जाधारक भूमाफिया भगवानदास सेन पुत्र मोहन के खिलाफ आवेदन पत्र लिखकर दिया तथा इसी तरह तहसील कुलपहाड में भी श्री मान जी उपजिलाधिकारी महोदय व तहसीलदार व कानूनगो साहब व लेखपाल नीरज कुमार को आवेदन पत्र लिखकर दिया तथा आवेदन पत्र ऑनलाइन द्वारा माननीय मुख्य मंत्री महोदय जी को दबंग अत्याचार कब्जाधारक भूमाफिया भगवानदास सेन पुत्र मोहन के मकान नंबर 432 पर अतिक्रमण करने के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन पत्र किया कुछ समय पश्चात जिलाधिकारी महोदय जी ने गाटा संख्या 432 पर बने मकान का अतिक्रमण का आदेश हुआ तथा सन 2022 में कुलपहाड तहसील के उपजिलाधिकारी महोदय तहसीलदार साहब व सीओ साहब व कानूनगों साहब व लेखपाल नीरज कुमार व लेखपाल चन्द्र कुमार व महोबकंठ एस एच ओ साहब के मौजूद में दबंग अत्याचार कब्जाधारक भूमाफिया भगवानदास सेन पुत्र मोहन के मकान का अतिक्रमण हुआ था लेकिन कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव बाद लेखपाल प्रदीप कुमार चौबे ने पैसे लेकर साठगांठ करके दबंग अत्याचार भूमाफिया भगवानदास सेन पुत्र मोहन ने पुनः मकान निर्माण कार्य कर लिया है श्रीमाननीय मुख्य मंत्री महोदय का आदेश राष्ट्रीय सहारा अखबार में दिया है किसी भी हरिजन बहुजन समाज बस्ती वाले मकान पर दबंग भूमाफिया कब्जाधारक नही कर सकता है जिलाधिकारी महोदय जी से निवेदन है कि गाटा संख्या 432 पर बने मकान का अतिक्रमण हो जाए इसी तरह दबंग अत्याचार भूमाफिया कब्जाधारक गाटा संख्या 428 खलिहान नया कब्जा अवैध रूप से कर लिया है तथा खलिहान भूमि का मकान 2020 में नया मकान निर्माण कर लिया था जिलाधिकारी महोदय जी से अनुरोध है अवैध रूप से कब्जाधारक भूमाफिया गाटा संख्या 432 व 428 भूमाफिया भगवानदास सेन पुत्र मोहन से मुक्त कराने की कृपा करें।
Please follow and like us: