झाँसी जनपद के अंतर्गत आने वाले थाना उल्दन जनपद झाँसी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेस- 5 के तहत आज थाना उल्दन के लार्ड कृष्णा हाईस्कूल में बच्चियो को एकत्रित कर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव एवं महिला आरक्षी शिवानी महिला आरक्षी अंजलिके द्वारा आवश्यक हेल्पलाइन नंबर्स के बारे मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर जैसे 112/1090/1076/1098/108/102/1930/181 आदि के बारे में विधिवत एवम् विस्तृत जानकारी दी गई/ सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना वृद्ध पेंशन योजना सुकन्या योजना उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई छात्राओ को जागरूक करते हुए साइबर अपराध एवम् साइबर सुरक्षा के बारे में भी बताया गया |
