बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। बेतवा प्रखंड नहर के उपखंड तृतीय गुरसरांय नहर में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा जानबूझकर किसानों को पानी न देकर उन्हें बर्बादी के कगार पर पहुंचाया जा रहा है। बताते चलें एरच माइनर को कागजों में 11 फरवरी 25 से खुला दिखा कर नहर का लगातार संचालन दिखाएं जा रहा है। लेकिन 15 फरवरी 2025 तक किसानों के खेतों में नहर में पानी न पहुंचने से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है जिससे किसानों की फसले सूखने लगी है और इस संबंध में क्षेत्रीय किसानों ने सिंचाई विभाग के बेतवा प्रखंड अधिशासी अभियंता से लेकर सहायक अभियंता और क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि को बताने के बाद भी लग रहा है सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा इस क्षेत्र के किसानों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार के अलावा किसानों को बर्बाद करने कि जानबूझकर मुहिम चल रही है इसको लेकर आज तहसील समाधान दिवस टहरौली में क्षेत्र के किसानों ने लिखित ज्ञापन भी दिया है इस संबंध में बुंदेलखंड किसान यूनियन तहसील टहरौली के प्रभारी अश्विनी कुमार ने किसानों के साथ जाकर ज्ञापन पत्र सौपा है।
