बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
झाँसी। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा झाँसी के जिलाध्यक्ष वा0जितेन्द्र कागरे के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज उत्थान समिति झाँसी के तत्वधान में विश्व शादी दिवस के मांगलिक मौके पर आयोजित 20 वा आदर्श कन्या विवाह सम्मेलन में पहुँचकर कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय जगदीश पथरोड जी का पाग बांधकर एवं बुन्देलखण्ड की पावन धरा महारानी लक्ष्मीबाई के आंगन में विगत बीस बर्षो से अनवरत भव्य आदर्श कन्या विवाह सम्मेलन करती आ रही समिति को 1100 रु0 सयोग राशि भेंट की एवं कार्यक्रम महामंत्री माननीय राहुल मदान जी कार्यक्रम कोषाध्यक्ष माननीय विजय करोसिया जी सहित समस्त कर्मठ लगनशील निष्ठावान समिति के पदाधिकारियों का प्रथम देव भगवान गणेश जी की आकृति युक्त पटका पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।*
*इसी मांगलिक अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष माननीय शिवकुमार बग्गन जी एवं प्रदेश महामंत्री माननीय प्रमोद सिहोतिया जी प्रदेश कोषाध्यक्ष माननीय अनिल खरे जी सहित समस्त आयोजक मण्डल ने महासभा का स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया।*
*जिससे महासभा का एक एक पदाधिकारी अभिभूत है इसी मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने नवदम्पतियों को परिणय सूत्र में बधने पर बधाई सहित मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुये आशीर्वाद प्रदान किया।*
*महासभा झाँसी 12 दम्पतियों के सुखमयी जीवन की मंगलकामना करते हुये कार्यक्रम की भव्य सफलता पर ह्रदय की गहराई से बधाई देती है।*
*इसी मौके पर सर्वश्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक चौधरी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कवि हरिशंकर वाल्मीकि जी, राष्ट्रीय सचिव महन्त लाखन पहलवान जी,जिला महामंत्री महेन्द्र चौहान जी,जिला उपाध्यक्ष गौतम हंसारिया जी,जिला उपाध्यक्ष डॉ0 महेश सिहोतिया जी, जिला कोषाध्यक्ष सतीश चौधरी जी, जिला सचिव रूपेश खरे जी, जिला संगठन मंत्री मिथुन रायबगगन जी,जिला सँयुक्त मंत्री अमित घावरी जी,जिला मीडिया प्रभारी धीरज चौहान जी,सह जिला मीडिया प्रभारी रवि चंदेल जी,अरविंद अंसारी जी,विनोद चौधरी जी,मनोज मैना जी,देवेन्द्र मैना जी,अनूप करोसिया जी,अनूप शंकर जी, विनोद बादशाह जी,सरमन चंदेल जी, इत्यादि उपस्थित रहे।*
*अंत मे महासभा को अमूल्य सम्मान प्रदान करने पर महानगर अध्यक्ष राकेश करोसिया ने महासभा की ओर से आयोजक मण्डल का आभार व्यक्त किया।
