बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। महंत राम मंगल दास जी महाराज रामायणी की प्रेरणा से श्री बजरंग मानस प्रचारिणी समिति पटकाना में के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्री रामचरितमानस सम्मेलन का 44 वां अधिवेशन इस आज 9 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसमें साध्वी आचार्या मांडवी अनुचरी अयोध्या धाम संत श्री राम शरण दास जी महाराज संत राहुल शरण दास जी महाराज सीतामढ़ी मिथिला धाम के मुखारविंद से रामचरितमानस के विभिन्न जीवन उपयोगी प्रसंगो का वर्णन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी फूल सिंह परिहार ने बताया देश के चोटी के संत और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज,राम मंगल दास जी महाराज के विशेष आशीर्वाद से गुरसरांय में लगातार 44 वर्षों से यह भव्य धार्मिक और आम जन से लेकर खास लोगों के लिए यह सम्मेलन लोगों को जीवन जीने की कला श्री राम के आदर्शों पर चलकर जन-जन अपना जीवन धन्य कर सकता है के बारे में जानकारी दी।
Please follow and like us:
