बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
*पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सीपरी बाजार पर आये हुए फरियादियों की समस्या को सुना गया तथा थाना कार्यालय व महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण किया गया।*
*पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुलिस लाइन्स, झाँसी की पैरेन्ट्स मीटिंग में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं के प्रोग्रेस रिपोर्ट के बार में जानकारी प्राप्त की गयी।*
*प्रचलित शैक्षणिक सत्र में उत्तम शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया*
*33वीं वाहिनी पीएसी में होने वाली उ0प्र0 पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा प्रचलित आरक्षी ना0पु0 के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।*
आज दिनाँक 08.02.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई के दौरान थाना सीपरी बाजार पर आये हुये फरियादियों की समस्या को सुन कर उनके त्वारित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। इस दौरान थाना सीपरी बाजार का निरीक्षण करते हुये थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, थाना पर स्थित साइबर सेल, मेस आदि को चेक किया गया है। साथ ही थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर उनको अद्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये।
वर्तमान में उ0प्र0 पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा प्रचलित आरक्षी ना0पु0 के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की 33वीं वाहिनी पीएसी में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पीएसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि का अवलोकन किया गया। जिसके दौरान 33वीं वाहिनी पीएसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ – साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी यातायात आदि मौजूद रहे।
प्रचलित शैक्षणित सत्र- 2024-25 के पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुलिस लाइन्स, झाँसी की पैरेन्ट्स मीटिंग में सम्मलित होकर छात्र-छात्राओं की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अध्यापक एवं अभिभावक के योगदान के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये मीटिंग में उपस्थित अभिभावक एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को आवश्यक सुझाव दिये गये। साथ ही प्रचलित शैक्षणिक सत्र में उत्तम शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके शिक्षण कार्यों की सराहना की गयी। इस दौरान श्री गोपीनाथ सोनी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी यातायात व स्कूल के अध्यापकगण, छात्र-छात्रा, अभिभावकगण आदि मौजूद रहे।
