
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने न्यू कलेक्ट्रेट के कलेक्टर कक्ष में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण अभी तक लंबित है उनका शत प्रतिशत तत्काल निराकरण करें।बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, एसडीएम भाण्डेर संतोष तिवारी सहित डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर सोनाली राजपूत, समस्त तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व मामले के जो भी प्रकरण जैसे फार्मर रजिस्ट्री,आरओआर, ईकेवायसी, पीएम किसान योजना, राजस्व संग्रहण (वसूली) सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण लंबित है। उन्हें तत्काल शत प्रतिशत निराकरण करें अन्यथा संबधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने बताया कि विगत दिवस मुख्य सचिव द्वारा व्हीसी में जो निर्देश दिए गए थे उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में 15 सालों से वाहन चला रहे है और उनकी हालत ठीक नहीं है धुआ आदि दे रहे, अवैध डीजल/पेट्रोल के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध, खाद्य पदार्थो मेंमिलावट की जांच, अवैध रूप से शराब की विक्री तथा जुआ-फड़ पर नियमानुसार कडी कार्यवाही की जाए।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि विगत दिवस राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत जो चलाया गया था उसमें जिले की रेंकिग प्रदेश स्तर पर 49वें स्थान थी, जो कि संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें कि उक्त सभी प्रकरणों में शीघ्र निराकरण कर जिले की स्थिति बेहतर बनाएं।