
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
- जनहित, यात्री हित एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रेनों के स्टॉपेज
ललितपुर। सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड प्रमुख रूप से ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, जिले के हिन्दु यात्रियों को प्रसिद्ध तीर्थस्थल गयाजी (बिहार), दक्षिणेश्वर काली मंदिर कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) एवं जैन यात्रियों को जैन तीर्थराज सम्मेद शिखरजी जाने के लिये पारसनाथ स्टेशन (झारखंड) और कलकत्ता जाने के लिये सभी व्यापारियों को आने जाने के लिये सीधी रेल सेवा का संचालन नहीं है। जिससे ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, जिलों के लोगों को यात्रा करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक सीधी रेल सेवा चलाई जाये जो उज्जैन, भोपाल सांची, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, चित्रकूट, प्रयागराज, गयाजी, पारसनाथ, हावड़ा स्टेशन कलकत्ता की ओर रेल सुविधा उपलब्ध हो जिससे दर्शनार्थियों के लिये यातायात सुलभ होगा और कलकत्ता रेल सुविधा से बुन्देलखण्ड के जिलों के गेंहू एवं कपड़ा व्यवसायियों को लाभ मिलेगा साथ ही राज्य सरकार और भारत सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस हेतु रेल मार्ग निम्न प्रकार प्रस्तावित हैः- उज्जैन (महाकाल), भोपाल, सांची, विदिशा, गंजबासौदा बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, चित्रकूट, प्रयोगराज, गयाजी, पारसनाथ, हावड़ा स्टेशन (महाकाली)। इसके अलावा मांगो को बताते हुए कहा कि बहुत समय से ललितपुर मे मंगला एक्स०, केरला एक्स०, पनवेल एक्स० एवं गोवा एक्स० ट्रेनों के स्टॉपेज के मांग की जा रही है, किन्तु अभी तक इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं कियाग या है। कृपया इन ट्रेनों के स्टॉप भी कराये जाए जिससे जनता को लाभ मिले एवं बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। झाँसी से कोटा बाया ललितपुर ट्रेन चलाई जाये जिससे कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को लाभ मिल सके। जैनों के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र सोनागिर मे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ठहराव बंद है उसे फिर से स्टेशन पर ठहराव शुरू किया जाए जिससे जनता को लाभ मिल सके। धौर्रा स्टेशन पर महामना एक्सप्रेस 22163/22164 का स्टॉपेज किया जाये। पनवेल एक्सप्रेस 15065/15066 का ललितपुर मे स्टॉप किया जाये जिससे लखनऊ मुख्यालय जाने में परेशानी न हो। प्लेटफॉर्म नं0 1 व 2 पर लिफ्ट निर्माण एवं स्टेशन सौन्दर्गीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।