
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
ललितपुर – के०पी०एस० पी०जी० कॉलेज ककरूआ में आर्ट एण्ड कॉफ्ट की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की डॉयरेक्टर डॉ० लतिका सुडेले, प्राचार्य डॉ० राजेन्द्र प्रकाश एवं चीफ प्रॉक्टर प्रभांशु नगाइच ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रवक्ता निधि जैन ने कक्षा में छात्र – छात्राओं को टी०एल०एम० का महत्व बतलाया और टी०एल०एम० बनाने की सामग्री के बारे में जानकारी दी । प्रवक्ता दिनेश श्रीवास्तव ने शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु सभी को मोबाइल एवं कम्प्यूटर पर भी आवश्यक जानकारी दी । प्रवक्ता दीपक जैन ने घर पर बची हुई सामग्री से कॉफ्ट बनाने के तरीके बताये। जिससे कम पैसे में भी घर को सजाया जा सकता है । प्रवक्ता रवीन्द्र सिंह ने कहा कि टी०एल०एम० सामग्री बाजार से न खरीदें बल्कि अपने हाथ से बनायें जिससे वह अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बन सके। कार्यशाला का संचालन प्रवक्ता दीपक जैन ने किया एवं प्रवक्ता जगतराज ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में असि०प्रो० प्रभांशु नगाइच, असि०प्रो० दिनेश श्रीवास्तव, असि०प्रो० डॉ० सत्य देव शाक्य, असि०प्रो० रानी देवी, असि०प्रो० छाया तिवारी, असि०प्रो0 अनीता साहू, असि०प्रो० नेहा श्रीवास्तव, असि०प्रो० ज्योति रानी, असि०प्रो0 आसिफ खान, असि०प्रो० पंकज पटैरिया, असि०प्रो० केहर राही, असि०प्रो० जगतराज, असि०प्रो0 राजकुमार पटेल, असि०प्रो० रवीन्द्र कुमार असि०प्रो० दीपक जैन, असि०प्रो० भानू प्रताप सिंह घोष, असि०प्रो० डॉ० अरविन्द कुमार, असि०प्रो0 अभिषेक शुक्ला, असि०प्रो0 अमित कुमार, असि०प्रो० नीलू, असि०प्रो० पुष्पेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र रजक, सक्षम त्रिपाठी, राहुल जैन, मनोज रजक श्रीमती शशि श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र, माता प्रसाद तिवारी एवं छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग कियां ।