
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। इस बार दंगल में बुंदेलखंड से लेकर उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश के पहलवानों मैं अपने दाय पेच से एक से बढ़कर एक हुनर दिखाकर दंगल देखने आए हजारों की संख्या में ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया बताते चलें 4 फरवरी मंगलवार को विकासखण्ड गुरसरांय की ग्राम पंचायत हैबतपुरा में दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरप्रसाद पटेल जिला डायरेक्टर, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर पूर्व प्रतिनिधि ऊर्जा मंत्री रहे। इस अवसर पर मयंक गुप्ता,भगवती शरण कौशिक प्रधान नुनार, अवधकिशोर रिछारिया,अव्वू महाराज,सर्वेश दाऊ ग्राम प्रधान हैवतपुरा,विजय करण पटेल ग्राम प्रधान व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Please follow and like us: