
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
कोंच। ग्राम कन्हरी में एक घर के छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग में अनाज और घर गृहस्थी का सामान व नकदी जेवर भी जलकर खाक हो गए।मामले के मुताबिक नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हरी में उमाकांत पुत्र विद्या प्रसाद के घर पर छप्पर पड़ा है। मंगलवार की सुबह घर के लोग खेत पर कृषि कार्य के लिए गए हुए थे और उमाकांत की पत्नी सावित्री अकेली घर पर थी। सुबह करीब 8 बजे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना देने के लिए फायर स्टेशन फोन किया गया लेकिन फोन नहीं लग सका। वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर समरसेबिलों के सहारे आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से घर में रखा साढ़े तीन कुंतल गेहूं, कपड़े, घर गृहस्थी का सामान, 25 हजार रुपये के नोट और सोने चांदी के जेवर जलकर खाक हो गए। लेखपाल अरविंद ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रिपोर्ट तैयार की है।