
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र दतिया द्वारा 1 से 5 फरवरी के मध्य अंतर जिला युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालाघाट जिले के 27 युवा दतिया जिले की संस्कृति, परिवेश व इतिहास को जानने की दृष्टि से आए हैं। आयोजित 5दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया साथ ही अतिथियों का स्वागत बालाघाट के प्रतिभागियों ने किया।नेहरू युवा केंद्र दतिया युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला आदान प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा (आईपीएस) द्वारा उपस्थित युवा प्रतिभागियों को दतिया के बारे में अधिक से अधिक जानने हेतु प्रेरित किया।श्री मिश्रा ने युवाओं से राष्ट्रनिर्माण की गतिविधियों में जुड़कर स्वयं, परिवार व राष्ट्र के विकास में साँझीदार बनने का आव्हान किया। साथ ही शोधार्थी बनने की बात कही।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शांतनु अग्रवाल मैनेजिंग ट्रस्टी, रावतपुरासरकार इंस्टिट्यूट ने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मन से प्रयास करने की बात कही। बालाघाट के युवा दल को उन्होंने एक्सपोजर के दौरान SRI भ्रमण करने हेतु आमंत्रित किया।अध्यक्षता कर रहे कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अवधेश सिंह ने युवाओं से कृषि के क्षेत्र में नवाचार करते हुए विकास में सहभागी बनने की बात कही। शुभारंभ कार्यक्रम में सफल संचालन करते हुए रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति ने युवाओं से सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से विकसित भारत की कल्पना को साकार करने की अपील की।बालाघाट जिले से आये हुए सभी युवाओं को ट्रैक सूट, प्रशिक्षण किट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा प्रदान कि गयी। कार्यक्रम में द्वितीय सत्र में विनोद मिश्रा सदस्य जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद द्वारा सभी युवाओं को बुंदेलखंड, पीतांबरा मंदिर और दतिया के इतिहास से परिचित कराया। ततपश्चात डॉ. निलय गोस्वामी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इंदरगढ़ द्वारा युवा क्या है? युवा की परिभाषा और युवाओं के संकल्प से अवगत कराते हुए बताया कि वे अपने योगदान से क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका कैसे अदा कर सकते है। कार्यकम मे पुरतातावः व पुराने सिक्कों कि जानकारी राधावालभ मिश्रा जी द्वारा दी गयी।कार्यक्रम में अभिषेक लिटोरिया, सुनील दांगी, उपेंद्र यादव, निखिल, विशाल आदि वोलेंटियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों व विषय विशेषज्ञों का आभार नेहरू युवा केंद्र के लेखा व कार्यक्रम सहायक गौरीशंकर शर्मा ने किया।