
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर । ग्राम खिरिया साहब स्थान वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति युवा पटेल वाहिनी की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष माननीय रमाकांत पटेल जिला संगठन मंत्री माननीय रविकांत पटेल उपस्थित रहे बैठक में समाज की कुरीतियों पर चर्चा करते हुए जिला संगठन मंत्री रविकांत पटेल ने पटेल समाज के युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को बताया हमारे समाज का भविष्य युवाओं पर टिका हुआ है अगर समाज की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही समाज का भविष्य अंधकार में चला जायेगा। हमारे समाज का युवा वर्ग ही समाज को एक नई दिशा दे सकता है। युवा होने के नाते हमें समाज का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए समाज के विकास के लिए युवा वर्ग को पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य करना होगा शिक्षित युवा वर्ग समाज की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं युवा वर्ग समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास की आधारशिला होते हैं एकजुट रहना मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखती है। बैठक में उपस्थित समाजसेवी हरिशंकर पटेल,शिवाकांत पटेल,निशांत पटेल,राहुल पटेल,विष्णु पटेल अजय निरंजन,राघवेंद्र निरंजन रामलाल पटेल,अंकित पटेल हर्षित पटेल,शिवाकांत पटेल राजकुमार पटेल, प्रदीप पटेल शैलेंद्र पटेल,कृष्णा पटेल,सौरभ पटेल,प्रशांत पटेल।