
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
जालौन। सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। सामूहिक विवाह से धन और समय की बचत होती। साथ ही दोनों परिवारों को सहूलियत रहती है। यह बात आदर्श प्रजापति सभा के तत्वावधान में आयोजित 20वें प्रजापति कन्या सामूहिक विवाह के आयोजन में मुख्य अतिथि एसडीएम विनय मौर्य ने कही। इस दौरान 16 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं।
आदर्श प्रजापति सभा के तत्वावधान में प्रतापपुरा रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर पर आयोजित 20वें प्रजापति कन्या सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक आयोजन नहीं है इसका प्रभाव समाज हित में होता है। सामूहिक विवाह आयोजनों में ऐसे अच्छे पुनीत कार्यों से फिजूल खर्च जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिल रही है। यही संदेश लेकर आगे भी सामाजिक संगठनों को जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सामूहिक विवाह में शामिल सभी वर वधुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदर्श प्रजापति सभा के जिलाध्यक्ष छेदालाल प्रजापति ने कहा कि प्रजापति सभा द्वारा समय समय पर सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है। यह 20वां सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है। समाज के और भी लोगों को इसमें आगे आना चाहिए और सामूहिक विवाह सम्मेलनों को बढ़ावा देना चाहिए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक रस्में पंडित रमेशचंद्र शास्त्री ने संपन्न कराईं। अंत में सभी वर वधुओं को जीवनोपयोगी उपहार और प्रमाणपत्र देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में 16 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कमलेश कुमार प्रजापति, जयपाल सिंह प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति, सुशील कुमार प्रजापति, अरविंद प्रजापति, अनिल प्रजापति, राकेश प्रजापति, अखिलेश प्रजापति, रमाकांत प्रजापति गुड्डू, मुन्नीलाल प्रजापति, संतोष प्रजापति, सुरेश प्रजापति, लक्ष्मण सिंह, कृष्णस्वरूप, नरेश कुमार, रमेशचंद्र, सूरज, रामलला आदि मौजूद रहे।
-यह जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में-
शिवानी संग भावेश कुमार, नंदिनी देवी संग करन कुमार, रानी देवी संग प्रदीप सिंह, रेखा देवी संग मंजेश कुमार, रागिनी देवी संग सोनू कुमार, अंकिता देवी संग शिव सिंह, कांति देवी संग धीरज, लक्ष्मी देवी संग सचिन, वंदना देवी संग रानू, शालिनी देवी संग राजकुमार, रूबी देवी संग मुकेश, प्रिया देवी संग नरेंद्र कुमार, दीप्ति देवी संग कुंदन, शालिनी देवी संग राहुल, रोहिनी देवी संग सुमित कुमार, जान्हवी देवी संग लोकेंद्र