
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। बुधवार को सहायक पटवारी सर्वेयर संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर दतिया कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर नीरज शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सहायक पटवारी सर्वेयरो द्वारा किसानों की रवि फसल का सर्वे का काम डिजीटल crop saara app के माध्यम से किया जा रहा है पर saara app की लोकेशन 00 मीटर से 10 मीटर तक खुली है जिससे सर्वे करने के लिए किसानों के खेतों में अंदर तक फसल में जाकर बड़ी कठिनाई के साथ कार्य करना पड रहा है पूर्व में खरीफ की फसल का सर्वे किया था तब saara app की लोकेशन रेंज 50 मीटर थी इसलिए अभी भी इसकी रेंज 50 मीटर की जाए जिससे हम सर्वेयर बगैर कोई कठिनाई के कर सके साथ ही सर्वेयरो का पिछला भुगतान किया जाय व अभी किसान आई .डी बनाने का काम भी सर्वेयर कर रहे है पर किसानों के खसरा खतौनी में परिमार्जन ना होने के कारण किसानों की किसान आई.डी नहीं बन पा रही है किसानों के खसरा खतौनी में परिमार्जन करवाया जाय,इन सभी समस्याओं को लेकर सर्वेयर संघ के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन सौंपने वालों में शिवम दांगी हरिओम दीपक दांगी सर्वेश प्रजापति हेमराज कुशवाहा शिव कुमार शिवम शर्मा रोहित दांगी विजय सेन आशाराम यादव राकेश यादव शिवम यादव राघवेंद्र पाल राजू राजपूत शिवम राजपूत आनंद शर्मा उपेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।