
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को छतरपुर जिले में आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्याे की समीक्षा की। बैठक में ईई एमपीईबी अमर श्रीवास्तव, एसई एस.बी सिंह, सब इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा 33 के.व्ही. उपकेन्द्रो की स्थापना, उपकेन्द्रो में कैपेसिटर बैक की स्थापना, 33 के.व्ही. नवीन लाइन, क्षमतावृद्धि, इंटरकनेक्शन, विभक्तिकरण, 11 के.व्ही. लाइनों के फीडर विभक्तिकरण का कार्य और 11 के.व्ही.नवीन लाइनक्षमतावृद्धि, इंटरकनेक्शन, विभक्तिकरण कार्य में प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने खड्डी पहरा, रामटोरिया एवं रनगुवां के सब स्टेशन कार्य एवं 2 वर्ष से सभी लंबित कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमए को कार्य जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 38 में से सिर्फ 4, 11के.व्ही. की लाइन पूर्ण होने के साथ अन्य शेष होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि 11 के.व्ही. लाइन के कार्य में प्रगति न्यूनतम है, इसे बढ़ाए।
एमपीईबी के अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर छतरपुर, नौगांव और खजुराहो के शहरी क्षेत्र में लगने की जानकारी दी। स्मार्ट मीटर से बिजली लोड की सही जानकारी मिलती है एवं अधिकारियों को डोर टू डोर जाने की आवश्यकता नहीं होती। छतरपुर में 11 केव्ही फीडर, इमरजेंसी, सीताराम और बस स्टैंड-2 के स्मार्ट मीटर के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिजली का बिल न भरने वालों की लिस्ट की जानकारी ब्लॉकवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे की लंबित भुगतान की कार्यवाही की जा सके।