
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया । थाना भगुवापुरा पुलिस ने शा० प्रा० विद्यालय खंजापुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया एवं छात्र-छात्राओं को टिफिन वितरण कर यातायात के नियमो की दी जानकारी। थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम खंजापुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी भगुवापुरा शाकिर अली खान द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम के संबंधों, सायबर फ्रॉड में जागरूक किया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु समाज सेवियों के माध्यम से टिफिन का वितरण किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी शाकिर अली खान, प्र. आर.सुरेश कुशवाहा, प्र.आर. राजेश कुमार शिल्पकार, विद्यालय के प्राचार्य दिनेश दोहरे,ग्राम खंजापुरा के बालिस्टर चौहान, गजेंद्र सिंह चौहान ,भरत सिंह चौहान ,उपेंद्र चौहान, अजमेर परिहार (उप सरपंच) इंद्रपाल सिंह चौहान एवं राजपाल गुर्जर ग्राम भैसाई मौजूद रहे।