
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर । पूर्व विधायक एवं पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री घनश्याम पिरौनिया आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोहन,ढोड़,बीकर,सालोन बी, पंडोखर, में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए । तथा क्षेत्र में अनेक परिवारों में विगत दिनों हुए परिजनों के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे। पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संविधान गौरव अभियान के कार्यक्रम में भाग लिया, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया । संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य कर रही है । समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण करने का मोदी सरकार का लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का उपयोग केवल अनुसूचित जाती वर्ग के वोट बैंक के लिए किया है । जबकि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के पांच तीर्थों को भव्य स्मारक बनाकर और अनुसूचित जाति वर्ग के हित कल्याण में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर बाबा साहब के सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प पूरा किया है । आज कांग्रेस पार्टी केवल भ्रम फैलाकर अनुसूचित जाति ,जनजाति वर्ग को भृमित करने का काम कर रही है । इस इस अवसर पर भाजपा सालोंन बी मंडल अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप किरार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामशरण सिंह कौरव ,नारायण सिंह यादव, चंद्रशेखर यादव,सौ ग्राम यादव,अशोक रजक, दीपक जाट,पवन यादव ,जीतू कुशवाह, गजेंद्र वंशकार ,नेपाल सिंह कौरव,सरपंच,राम सिंह कौरव पूर्व सरपंच,भगवान सिंह परिहार सरपंच,अबधेश कौरव,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्री मति चंदा तिवारी,राजू श्रीवास्तव, घाशीराम वंशकार,पूर्व सरपंच,उत्तम सिंह कौरव,रामभाषण कौरव,मगनलाल कौरव ,पूर्व सरपंच,पर्वत सिंह कौरव,रामानंद कौरव,गिरवर सिंह कौरव,श्यामचरण तिवारी,चंद्र प्रकाश कौरव,सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।