
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।बुधवार को राजेश लिटोरिया के नेतृत्व में दीप शाखा मंच के द्वारा हरदौल नाटक का मंचन प्रयागराज महाकुंभ में किया जाना निश्चय हुआ है।इसके लिए कलाकारों की टीम प्रयाग राज कुंभ के लिए रवाना हो गई। ऋषि राज मिश्रा के द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में हरदौल नाटक का मंचन किया जाना तय हुआ है। जिसका आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। दीप शिखा मंच दतिया का दल प्रयागराज के लिये रवाना।इस दल मे मंच के निम्न कलाकार भागीदारी करेगे।राजेश लिटौरिया,शेलेंद्र वुधोलिया ऋषि राज मिश्र, किरण सिंह, जितेन्द गौतम गुरु,आक्षेष श्रीवास्तव,कु कनिका श्रीवास्तव, विशाल मुदगल,पियुष गुर्जर, रिन्कू सेन,शिशुपाल सिंह, शिवम श्रीवास्तब,कु कोमल शर्मा,वैभव लिटौरिया,सुरेश परिहार,अनुराधा बुधोलिया सहित कलाकार सम्मिलित होंगे।