
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।दतिया के थरेट गांव में सिंचाई के लिए मोटर पंप चलाते समय करंट लगने से चाचा- भतीजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय प्रहलाद शर्मा और उनके 22 वर्षीय भतीजे हिमांशु शर्मा के रूप में हुई है।घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब दोनों अपने खेत में गेहूं की फसल को पानी देने गए थे। मोटर पंप के तार को कनेक्ट करते समय दोनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए। जब दोनों लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश में खेत पहुंचे, पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Please follow and like us: