
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अंतर्गत दतिया जिले के तीनों विकासखंड में आवास प्लस की आवास प्लस की सूची को अपडेट की जाना है। इसके लिए आवास प्लस सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतिक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाएं। उक्त संबध में कलेक्टर श्री माकिन द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों केा निर्देशित किया है कि कोई पात्र हितग्राही आवास से वंचित न रहे।जनपद स्तर पर पदस्थ एडीईओ/पीसीओ केा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में उक्त कार्य हेतु एक-एक सर्वेयर नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित 10 विंदु के अनुसार पात्रता श्रेणी में रखा गया है। आवास प्लस का सर्वे प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंजीकृत सर्वेयर सचिव/जीआरएस द्वारा 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा।