
झांसी। ललितपुर झांसी हाइवे पर देर शाम दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार में फंसे तीनों मृतकों को बाहर निकाला। मृतकों में दो की पहचान हो चुकी है। एक की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक यूपी 16 an 6253 से चिरगांव क्षेत्र निवासी प्रद्युम्न ओर करन तथा एक अन्य साथी ललितपुर की ओर से झांसी की ओर एक अन्य ललितपुर की ओर से झांसी की ओर आ रहे थे। देर शाम जैसे ही इनकी कार तालबेहट से झांसी की ओर बबीना थाना क्षेत्र के बडोरा चौराहे पर पहुंची। तभी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो मृतकों को बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भिजवाया।