
गरौठा से मानवेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
झाँसी – श्री बांके बिहारी नरसिंह क्रिकेट क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में तालकटोरा स्टेडियम पर आयोजित सेनानी चैलेंज कप का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला सिमरधा बनाम बरारु के मध्य खेला गया बरारु के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्यारवें ओवर में पूरी टीम 114 रन बनाकर आल आउट हो गई शिवम महाराज ने 18 सुमित प्रधान ने 17 सत्येंद्र ने 15 और नागेंद्र परिहार ने 14 रन का योगदान किया बलि खां महेंद्र ने दोनों विकेट लिए मनोज भूपेंद्र ने एक-एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमरधा के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नौवें ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाकर 5 विकेट से बरारू को पराजित किया ओपनर बल्लेबाज शिवम पाल 57 रन बनाकर नाबाद लौटे बलि खां ने 23 और प्रशांत यादव ने 12 रन बनाए अर्जुन ने एक विकेट लिया संदीप और शैलू ने दो-दो विकेट लिए मैच का समापन छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रज्वल यादव ने किया मैन आफ द मैच रहे शिवम पाल को प्रज्वल यादव ने स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया इस मौके पर आज के शुभारंभ कर्ता श्री हरनाथ सिंह राजपूत अमन यादव नमो यादव हरि यादव जमील मनीष चौधरी मानवेंद्र बगरा रमेश राजपूत हकल दादी सुरेश तिवारी निरमानी चौबे श्रीराम राजपूत महेंद्र राजपूत देवकी राजपूत कालीचरण राजपूत सचिन राजपूत प्रमोद राजपूत नरेन्द्र तिवारी जगदीश सहाय राजपूत रजनीश राजपूत आदेश राजपूत दीपू यादव कपिल देव श्रषि पटैरिया धीरज तिवारी राघवेन्द्र शर्मा रमाकांत राजपूत नीरज राजपूत बब्लेश राजपूत हर्ष शर्मा इरफान आमिर खान दिलीप तिवारी महेंद्र दिलीप सुरेंद्र राजपूत शिवम पाल मनोज राजपूत भूपेंद्र राजपूत मन महेंद्र राजपूत अखिलेश राजपूत हेमंत तिवारी कॉमेंटेटर एस एस बापू शाहरुख सिमरधा अंपायर बाबा राम सिंह संजय त्रिपाठी स्कोरर राम भरत राजपूत