
महोबा । कुलपहाड़ तहसील के मंगरौल कलां गांव के किसानों की गेहूं की फसल संकट में है। मझगवां बांध से बरखेड़ा माइनर में पिछले 12 दिनों से पानी बंद होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के प्रधान अभिषेक रावत के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल को अभी दो बार और सिंचाई की आवश्यकता है, लेकिन पानी न मिलने से फसल के नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है।
किसानों का आरोप है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए पानी रोका जा रहा है, जिससे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब किसानों ने जिलाधिकारी से माइनर में जल्द से जल्द पानी छोड़ने की मांग की है, ताकि उनकी फसल को बचाया जा सके।
Please follow and like us: