
झांसी – गरोठा कस्बा गरौठा में भदरवारा खुर्द बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के मुख्य आतिथ्य में एवं हर प्रसाद पटेल बीरपुरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वक्ताओं ने समिति से मिलने वाले लाभों तथा खाद वितरण के समय किसानों के समक्ष आयीं समस्याओं के बारे में बताया। सचिव कुलदीप शर्मा द्वारा समिति के आय तथा व्यय का पूरा ब्यौरा बताया। तथा किसानों को जानकारी दी कि समिति के केसीसी 3 लाख रु के रिण पर मंत्र 3% ब्याज लगता है । इस वर्ष किसानों की 51 केसीसी बनाए गए। वही मुख्य अतिथि विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि सहकारी समितियां एवं क्रय विक्रय संघ ग्रामीण स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कर सकती हैं। उन्होंने जानकारी दी जिस गांव का किसान समिति के निर्माण के लिए अपनी जमीन देगा वहां पर समिति का निर्माण हो सकता है। तथा जमीन देने वाले किसान के परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि समिति के केसीसी पर मात्र तीन प्रतिशत ब्याज लगता है। इसलिए अधिक से अधिक किसान समिति से जुड़कर इसका लाभ उठाएं। खेतीतथा सब्जी उगाने में अधिक से अधिक जैविक खाद का प्रयोग करें। फसलों के नुकसान का प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों को को शीघ्र ही मिलेगा उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गरौठामोती कटरा रोड के निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने सहकारी समिति भदरवारा खुर्द के अध्यक्ष एवं सचिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति का टर्नओवर बहुत अच्छा है। क्योंकि अधिकांश समितियां तो डिफाल्टरचल रही है। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती कांति देवी, बारसंघ अध्यक्ष रामसेवक पाठक, अशोक निरंजन, ,सत्य प्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह दादा,मंडल अध्यक्ष गुड्डू पाठक, गोविंद नारायण गुप्ता, लोचन सिंह परिहार, अरविंद मिश्रा, घनश्याम लल्ला, पंबृजेंद्र कुमार द्विवेदी, अरविंद मिश्रा, नरेंद्र त्रिपाठी प्रधान बीरपुरा जगभान सिंह यादव, रविंद्र सिंह प्रधानडुमरई, विनय रावत, लोकेंद्र सिंह भोले,संचालक प्रताप सिंह वीरेंद्र श्रीमती मालती देवी श्रीमती उमा देवी राम प्रकाश पटेल हर नारायण पटेल मुनीर खान रामकुमार सहयोगी लक्ष्मी प्रसाद हरदयाल यादव शहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं किसान मौजूद रहे। संचालन मयंक गुप्ता ने किया।