
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 15 दिनों से लगातार गुरसरांय क्षेत्र में बिजली कब आ जाए कब चली जाए कोई भी रोस्टर नहीं है। और लगातार 4 घंटे से लेकर 6 घंटे तक बिजली गुल बनी रहती है जिसके चलते जहां पर पेयजल सप्लाई में भी भारी परेशानी आम नागरिकों को हो रही है तो दूसरी ओर स्कूली छात्रों को भी पढ़ाई में परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। तो वही ओर आटा चक्की से लेकर कई आवश्यक काम बिजली के न आने से रुक जाते हैं। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन से नियमित विद्युत चालू करवाने की मांग की है। दूसरी तरफ रात्रि की समय में ठंड का समय होने के चलते चोरी से लेकर कई वारदातें गुरसरांय कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। जबकि बिल लगातार बड़े हुए आ रहे हैं।
स्मार्ट मीटर के नाम ठगी
कस्बे में जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उसमें ठेकेदारों द्वारा केविल नई नहीं डाली जा रही है तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं को नई मीटर लगाने की जानकारी भी नहीं दी जाती है और कहीं-कहीं जो मीटर संचालित थे वह ठेकेदार अपनी मर्जी से उखाड़ कर पुरानी केविल में नए मीटर लगा रहे हैं जिससे भारी आर्थिक घोटाला हो रहा है और पुराने मीटर अपने साथ ले जाते हैं तो कई जगह पहले से लगे मीटर के साथ-साथ नया स्मार्ट मीटर भी लगा दिया गया है इससे बिजली ठेकेदारों के द्वारा की जा रही मनमानी पर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को लगाम लगाना चाहिए।