
कालपी/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने घूम-घूम कर पिपरौंधां गांव की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्थाओ तथा कमियां देखकर परिसर में सुधार लाने के लिये निर्देश दिए। एडीओ हरेंद्र सिंह सेंगर के साथ उपजिलाधिकारी महेवा विकास खंड के ग्राम पिपरौंधां में दोपहर को औचक तरीके से पहुच कर गौशाला का निरीक्षण किया। गंदा पानी देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई।बाजरे की कुटिया लिलौड़ी में पड़ी मिली।सफाई नहीं पाई गई। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिये।चोकर को देखना चाहा तो अवगत कराया कि चाबी केयर टेकर के पास है।
एसडीएम ने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों को अभिलेख से मिलान किया।पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।