
उरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। 100 दिवसी टी. बी मुक्त अभियान की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत लाभार्थियों की जांच की जाये यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त ट्रूनोट मशीन का क्रय कर लिया जाये, सभी विभागों को इस कार्य में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया साथ सभी आशा, सीएचओ, एएनएम, का समय से भुगतान के निर्देश दिए। चिकित्सालयों की साफ सफाई, विधुत बैकअप, चिकित्सकों की उपलब्धता इत्यादि विषयों पर प्रमुखता से कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही चिकित्सकों की प्राइवेट प्रेक्टिस पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा द्वारा समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि मरीजों के समय से उपलब्ध रह कर उपचार किये जाएँ बाहर की दवा ना लिखी जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों एवं अधीक्षक मौजूद रहे।